>गलती सुधारने का मिलेगा मौका
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन में गलती करने वाले अभ्यर्थियों को सुधार का मौका दिया है। आयोग ने पिछले दिनों के तमाम ऑनलाइन आवेदनों में गलती करने वालों को 10 अक्टूबर तक गलती सुधारने का समय दिया है।
आयोग के अनुसार जिन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, उनके आवेदन-पत्र में रही त्रुटि के संशोधन के लिए अभ्यर्थी 10 अक्टूबर तक प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं। अभ्यर्थी अपने ई-मेल या आयोग की वेबसाइट से आवेदन-पत्र का प्रिंट देख कर सुनिश्चित कर लें कि उनका आवेदन सही है। अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ फोटोयुक्त पहचान-पत्र एवं सौ रूपए का पोस्टल ऑर्डर भी लगाना होगा। गौरतलब है कि "राजस्थान पत्रिका" ने 6 सितम्बर के अंक में यह मुद्दा उठाया था।
टेट आवेदन में भी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के आवेदन तथा दस्तावेजों में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 15 अक्टूबर तक का मौका दिया है। अगर किसी अभ्यर्थी के आवेदन में अब भी गलती है तो वह व्यक्तिश: या डाक से प्रार्थना-पत्र दे सकता है।
hi dear plz vist For :-
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com
New SmShttp://sms4online.blogspot.com
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन में गलती करने वाले अभ्यर्थियों को सुधार का मौका दिया है। आयोग ने पिछले दिनों के तमाम ऑनलाइन आवेदनों में गलती करने वालों को 10 अक्टूबर तक गलती सुधारने का समय दिया है।
आयोग के अनुसार जिन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, उनके आवेदन-पत्र में रही त्रुटि के संशोधन के लिए अभ्यर्थी 10 अक्टूबर तक प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं। अभ्यर्थी अपने ई-मेल या आयोग की वेबसाइट से आवेदन-पत्र का प्रिंट देख कर सुनिश्चित कर लें कि उनका आवेदन सही है। अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ फोटोयुक्त पहचान-पत्र एवं सौ रूपए का पोस्टल ऑर्डर भी लगाना होगा। गौरतलब है कि "राजस्थान पत्रिका" ने 6 सितम्बर के अंक में यह मुद्दा उठाया था।
टेट आवेदन में भी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के आवेदन तथा दस्तावेजों में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 15 अक्टूबर तक का मौका दिया है। अगर किसी अभ्यर्थी के आवेदन में अब भी गलती है तो वह व्यक्तिश: या डाक से प्रार्थना-पत्र दे सकता है।
hi dear plz vist For :-
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com
New SmShttp://sms4online.blogspot.com