Enter your email address for Free Job & Gk News



Gereral Knowledge, Current GK- जीडीपी मामले में यह हैं भारत के 5 सबसे अमीर राज्य

>

जीडीपी मामले में यह हैं भारत के 5 सबसे अमीर राज्य

यह राज्य न केवल भारतीय जीडीपी में एक बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं बल्कि देश का अधिकतर रेवेन्यू इन्ही राज्यों से आता है। यह राज्य प्राकृतिक संसाधनों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी कहीं आगे हैं जीडीपी के मामले में भारत का सबसे अमीर राज्य हैं-



महाराष्ट्र- यह भारत का सबसे रईस राज्य हैं और दूसरा सबसे बड़ा शहरी राज्य। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा जनसंख्या और क्षेत्रफल के लिहाज से तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। देश के कुल रेवेन्यू का 40 फीसदी महाराष्ट्र से आता है जबकि 15 फीसदी इंडस्ट्रीयल आउटपुट में महाराष्ट्र का योगदान है। महाराष्ट्र की जीडीपी 8,451 अरब रुपए की है जबकि प्रति व्यक्ति आय 69,627 रुपए है।



उत्तर प्रदेश- यह भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है इस राज्य में छोटे स्तर पर कई इंडस्ट्रीज काम कर रही हैं जिनसे बड़ी संख्या में सरकार को रेवेन्यू मिलता है। सर्विस सेक्टर का भी बड़ा योगदान है लेकिन सबसे ज्यादा रेवेन्यू टूरिज्म सेक्टर से आता है यूपी की कुल जीडीपी 4,874 अरब रुपए है इस राज्य में प्रति व्यक्ति आय 21,670 रुपए है।



आंन्ध्र प्रदेश- यह भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है इस राज्य को सबसे ज्यादा रेवेन्यू अपने सर्विस सेक्टर से मिलता है मिनरल वेल्थ के मामले में आन्ध्र प्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर है। इस राज्य की कुल जीडीपी 4,456 अरब रुपए है जबकि प्रति व्यक्ति आय 47,824 रुपए।



तमिलनाडू- यह भारत का सबसे ज्यादा साक्षर राज्य है इस राज्य में औद्योगिकीकरण बड़ी तेजी से बढ़ा है। कई बड़ी कार कंपनियों के प्लांट तमिलना्डू में है जिसमें निसान, फोर्ड, बीएमड्ब्लूय आदि प्रमुख है तमिलनाडू की कुल जीडीपी 4,350 अरब रुपए है और प्रति व्यक्ति आय 59,947 रुपए।



गुजरात- यह भारत का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य हैं यहां कई तरह के उद्योग फल फूल रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी जामनगर रिफाइनरी इसी राज्य में है। देश में सूरत हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है। गुजरात की जीडीपी 4,025 अरब रुपए की है जबकि प्रति व्यक्ति आय 59,947 रुपए।

Rajasthan General Knowledge राजस्थान - भौगोलिक और आर्थिक परिप्रेक्ष्य

>
राजस्थान की चोहरी इसे एक पतंगाकार आकृति प्रदान करता है। राज्य २३ से ३० अक्षांश और ६९ से ७८ देशान्तर के बीच स्थित है। इसके उत्तर में पाकिस्तान, पंजाब और हरियाणा, दक्षिण में मध्यप्रदेश और गुजरात, पूर्व में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश एवं पश्चिम में पाकिस्तान है।
सिरोही से अलवर की ओर जाती हुई ४८० कि.मी. लम्बी अरावली पर्वत श्रृंखला प्राकृतिक दृष्टि से राज्य को दो भागों में विभाजित करती है। राजस्थान का पूर्वी सम्भाग शुरु से ही उपजाऊ रहा है। इस भाग में वर्षा का औसत ५० से.मी. से ९० से.मी. तक है। राजस्थान के निर्माण के पश्चात् चम्बल और माही नदी पर बड़े-बड़े बांध और विद्युत गृह बने हैं, जिनसे राजस्थान को सिंचाई और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हुई है। अन्य नदियों पर भी मध्यम श्रेणी के बांध बने हैं। जिनसे हजारों हैक्टर सिंचाई होती है। इस भाग में ताम्बा, जस्ता, अभ्रक, पन्ना, घीया पत्थर और अन्य खनिज पदार्थों के विशाल भण्डार पाये जाते हैं।
राज्य का पश्चिमी संभाग देश के सबसे बड़े रेगिस्तान "थारपाकर' का भाग है। इस भाग में वर्षा का औसत १२ से.मी. से ३० से.मी. तक है। इस भाग में लूनी, बांड़ी आदि नदियां हैं, जो वर्षा के कुछ दिनों को छोड़कर प्राय: सूखी रहती हैं। देश की स्वतंत्रता से पूर्व बीकानेर राज्य गंगानहर द्वारा पंजाब की नदियों से पानी प्राप्त करता था। स्वतंत्रता के बाद राजस्थान इण्डस बेसिन से रावी और व्यास नदियों से ५२.६ प्रतिशत पानी का भागीदार बन गया। उक्त नदियों का पानी राजस्थान में लाने के लिए सन् १९५८ में राजस्थान नहर (अब इंदिरा गांधी नहर) की विशाल परियोजना शुरु की गई। यह परियोजना सन् २००५ तक सम्पूर्ण होगी। इस परियोजना पर ३००० करोड़ रु. व्यय होने का अनुमान है। इस समय इस पर १६०० करोड़ रु. व्यय हो चुके हैं। अब तक ६४९ कि.मी. लम्बी मुख्य नहर पूरी हो चुकी है। नहर की वितरिका प्रणाली लगभग ९००० कि.मी. होगी, इनमें से ६००० कि.मी. वितरिकाएं बन चुकी है। इस समय १० लाख हैक्टेयर भूमि परियोजना के सिंचाई क्षेत्र में आ गई है। परियोजना के पूरी होने के बाद क्षेत्र की कुल १५.७९ लाख हैक्टेयर भूमि सिंचाई से लाभान्वित होगी, जिससे ३५ लाख टन खाद्यान्न, ३ लाख टन वाणिज्यिक फसलें एवं ६० लाख टन घास उत्पन्न होगी। परियोजना क्षेत्र में कुल ५ लाख परिवार बसेंगे। जोधपुर, बीकानेर, चुरु एवं बाड़मेर जिलों के नगर और कई गांवों को नहर से विभिन्न "लिफ्ट परियोजनाओं' से पहुंचाये गये पीने का पानी उपलब्ध होगा। इस प्रकार राजस्थान के रेगिस्तान का एक बड़ा भाग शस्य श्यामला भूमि में बदल जायेगा। सूरतगढ़ में यह नजारा इस समय भी देखा जा सकता है।
इण्डस बेसिन की नदियों पर बनाई जाने वाली जल-विद्युत योजनाओं में भी राजस्थान भागीदार है। इसे इस समय भाखरा-नांगल और अन्य योजनाओं के कृषि एवं औद्योगिक विकास में भरपूर सहायता मिलती है। राजस्थान नहर परियोजना के अलावा इस भाग में जवाई नदी पर निर्मित एक बांध है, जिससे न केवल विस्तृत क्षेत्र में सिंचाई होती है, वरन् जोधपुर नगर को पेय जल भी प्राप्त होता है। यह सम्भाग अभी तक औद्योगिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। पर इस क्षेत्र में ज्यो-ज्यों बिजली और पानी की सुविधाएं बढ़ती जायेंगी औद्योगिक विकास भी गति पकड़ लेगा। इस बाग में लिग्नाइट, फुलर्सअर्थ, टंगस्टन, बैण्टोनाइट, जिप्सम, संगमरमर आदि खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। जैसलमेर क्षेत्र में तेल मिलने की अच्छी सम्भावनाएं हैं। हाल ही की खुदाई से पता चला है कि इस क्षेत्र में उच्च कि की गैस प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। अब वह दिन दूर नहीं है जबकि राजस्थान का यह भाग भी समृद्धिशाली बन जाएगा।
राज्य का क्षेत्रफल ३.४२ लाख वर्ग कि.मी. है जो भारत के क्षेत्रफल का १०.४० प्रतिशत है। यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है। वर्ष १९९६-९७ में राज्य में गांवों की संख्या ३७८८९ और नगरों तथा कस्बों की संख्या २२२ थी। राज्य में ३२ जिला परिषदें, २३५ पंचायत समितियां और ९१२५ ग्राम पंचायतें हैं। नगर निगम २ और सभी श्रेणी की नगरपालिकाएं १८० हैं।
सन् १९९१ की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या ४.३९ करोड़ थी। जनसंखाय घनत्व प्रति वर्ग कि.मी. १२६ है। इसमें पुरुषों की संख्या २.३० करोड़ और महिलाओं की संख्या २.०९ करोड़ थी। राज्य में दशक वृद्धि दर २८.४४ प्रतिशत थी, जबकि भारत में यह दर २३.५६ प्रतिशत थी। राज्य में साक्षरता ३८.८१ प्रतिशत थी. जबकि भारत की साक्षरता तो केवल २०.८ प्रतिशत थी जो देश के अन्य राज्यों में सबसे कम थी। राज्य में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राज्य की कुल जनसंख्या का क्रमश: १७.२९ प्रतिशत और १२.४४ प्रतिशत है।
१९९६-९७ के अन्त में प्राथमिक विद्यालय ३३८९, उच्च प्राथमिक विद्यालय १२,६९२, माध्यमिक विद्यालय ३५०१ और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय १४०४ थे। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ६, "डीम्ड' विश्वविद्यालय ४, कला वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय २३१, इंजीनियकिंरग कॉलेज ७, मेडिकल कॉलेज ६, आयुर्वेद महाविद्यालय ५ और पोलीटेक्निक २४ हैं। राज्य में हॉस्पिटल २९, डिस्पेंसरियां २७८, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र १६१६, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र २६१, शहरी सहायता केन्द्र १३, उपकेन्द्र ९४००, मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र ११८ एवं अन्तरोगी शैय्या में ३६७०२ हैं। आयुर्वेद औषधालयो की संख्या ३५७१ और होम्योपैथी चिकित्सालयों की संख्या १४६८ और भ्रमणशील पशु चिकित्सालयों की संख्या ५३ है।
राज्य में पशुधन की संख्या ६ करोड़ से अधिक है। राज्य के सभी नगर एवं ३७,२७४ गांव सुरक्षित पेय जल योजना के अन्तर्गत आ चुके हैं। राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई १,३८,००० कि.मी. थी और वाहनों की संख्या १९.८ लाख थी। इनमें कारों और जीपों की संख्या १,६० लाख थी।
१९९६-९७ में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद स्थिर कीमतों पर लगभग १२४२० करोड़ रु. और सुद्ध घरेलू उत्पाद ११,०२१ करोड़ रु का था। राज्य में प्रति व्यक्ति आय २,२३२ रु. थी। उक्त वर्ष राज्य में खाद्यान्न उत्पाद १२७०२ लाख टन था और तिलहन तथा कपास का उत्पादन क्रमश: ४० लाख टन और १२.९५ लाख गांठें थी। राज्य में फसलों के अन्तर्गत कुल १७५ लाख हैक्टेयर क्षेत्र था। इसका २९ प्रतिशत सिंचित क्षेत्र था।
राज्य में १९९६ में शक्कर का उत्पादन ३१ हजार टन, वनस्पति घी का ३० हजार टन, नमक का ११ लाख टन, सीमेन्ट का ६६ लाख टन, सूती कपडे का ४५७ लाख मीटर और पोलिएस्टर धागे का उत्पादन ११५०० टन हुआ। प्रदेश में १९९६ में सार्वजनिक क्षेत्र में १०.१० लाख और निजी क्षेत्र में २.५६ लाख व्यक्ति कार्यरत थे। राज्य में बैंकों की कुल शाखाएं ३२१७ थीं, जिनमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की १०७० शाखाएं शामिल हैं।

General Knowledge Quiz Questions with Answers

>
No. Question Answer
01 The first Prime minister of Bangladesh was Mujibur Rehman
02 The longest river in the world is the Nile
03 The longest highway in the world is the Trans-Canada
04 The longest highway in the world has a length of About 8000 km
05 The highest mountain in the world is the Everest
06 The country that accounts for nearly one third of the total teak production of the world is Myanmar
07 The biggest desert in the world is the Sahara desert
08 The largest coffee growing country in the world is Brazil
09 The country also known as "country of Copper" is Zambia
10 The name given to the border which separates Pakistan and Afghanistan is Durand line
11 The river Volga flows out into the Capsian sea
12 The coldest place on the earth is Verkoyansk in Siberia
13 The country which ranks second in terms of land area is Canada
14 The largest Island in the Mediterranean sea is Sicily
15 The river Jordan flows out into the Dead sea
16 The biggest delta in the world is the Sunderbans
17 The capital city that stands on the river Danube is Belgrade
18 The Japanese call their country as Nippon
19 The length of the English channel is 564 kilometres
20 The world's oldest known city is Damascus
21 The city which is also known as the City of Canals is Venice
22 The country in which river Wangchu flows is Myanmar
23 The biggest island of the world is Greenland
24 The city which is the biggest centre for manufacture of automobiles in the world is Detroit, USA
25 The country which is the largest producer of manganese in the world is USA
26 The country which is the largest producer of rubber in the world is Malaysia
27 The country which is the largest producer of tin in the world is Malaysia
28 The river which carries maximum quantity of water into the sea is the Mississippi
29 The city which was once called the `Forbidden City' was Peking
30 The country called the Land of Rising Sun is Japan
31 Mount Everest was named after Sir George Everest
32 The volcano Vesuvius is located in Italy
33 The country known as the Sugar Bowl of the world is Cuba
34 The length of the Suez Canal is 162.5 kilometers
35 The lowest point on earth is The coastal area of Dead sea
36 The Gurkhas are the original inhabitants of Nepal
37 The largest ocean of the world is the Pacific ocean
38 The largest bell in the world is the Tsar Kolkol at Kremlin, Moscow
39 The biggest stadium in the world is the Strahov Stadium, Prague
40 The world's largest diamond producing country is South Africa
41 Australia was discovered by James Cook
42 The first Governor General of Pakistan is Mohammed Ali Jinnah
43 Dublin is situated at the mouth of river Liffey
44 The earlier name of New York city was New Amsterdam
45 The Eifel tower was built by Alexander Eiffel
46 The Red Cross was founded by Jean Henri Durant
47 The country which has the greatest population density is Monaco
48 The national flower of Britain is Rose
49 Niagara Falls was discovered by Louis Hennepin
50 The national flower of Italy is Lily
51 The national flower of China is Narcissus
52 The permanent secretariat of the SAARC is located at Kathmandu
53 The gateway to the Gulf of Iran is Strait of Hormuz
54 The first Industrial Revolution took place in England
55 World Environment Day is observed on 5th June
56 The first Republican President of America was Abraham Lincoln
57 The country famous for Samba dance is Brazil
58 The name of Alexander's horse was Beucephalus
59 Singapore was founded by Sir Thomas Stamford Raffles
60 The famous British one-eyed Admiral was Nelson
61 The earlier name of Sri Lanka was Ceylon
62 The UNO was formed in the year 1945
63 UNO stands for United Nations Organization
64 The independence day of South Korea is celebrated on 15th August
65 `Last Judgement' was the first painting of an Italian painter named Michelangelo
66 Paradise Regained was written by John Milton
67 The first President of Egypt was Mohammed Nequib
68 The first man to reach North Pole was Rear Peary
69 The most famous painting of Pablo Picasso was Guermica
70 The primary producer of newsprint in the world is Canada
71 The first explorer to reach the South Pole was Cap. Ronald Amundson
72 The person who is called the father of modern Italy is G.Garibaldi
73 World literacy day is celebrated on 8th September
74 The founder of modern Germany is Bismarck
75 The country known as the land of the midnight sun is Norway
76 The place known as the Roof of the world is Tibet
77 The founder of the Chinese Republic was San Yat Sen
78 The first Pakistani to receive the Nobel Prize was Abdul Salam
79 The first woman Prime Minister of Britain was Margaret Thatcher
80 The first Secretary General of the UNO was Trygve Lie
81 The sculptor of the statue of Liberty was Frederick Auguste Bartholdi
82 The port of Banku is situated in Azerbaijan
83 John F Kennedy was assassinated by Lee Harry Oswald
84 The largest river in France is Lore
85 The Queen of England who married her brother-in-law was Catherine of Aragon
86 The first negro to be awarded the Nobel Peace Prize was Ralph Johnson Bunche
87 The first British University to admit women for degree courses was London University
88 The principal export of Jamaica is Sugar
89 New York is popularly known as the city of Skyscrapers
90 Madagascar is popularly known as the Island of Cloves
91 The country known as the Land of White Elephant is Thailand
92 The country known as the Land of Morning Calm is Korea
93 The country known as the Land of Thunderbolts is Bhutan
94 The highest waterfalls in the world is the Salto Angel Falls, Venezuela
95 The largest library in the world is the United States Library of Congress, Washington DC
 

Mizoram General Knowledge

>
CapitalAizawl
Area21,081 sq. km
Population891,058
Sex Ratio938
Growth Rate29.18
Literacy88.80%
Districts8
LanguageMizo and English

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Enter your email address:

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री रोजगार समाचार के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

Popular Posts

 
Design by Wordpress Theme | Bloggerized by Free Blogger Templates | JCPenney Coupons