Enter your email address for Free Job & Gk News



General Knowledge of inda-3

1. आरक्षण की ईबीसी श्रेणी कौन सी है।

-एकॉनोमिक बेकवर्ड क्लास

2. पीएसी के चैयरमेन कौन हैं।

-मुरली मनोहर जोशी

3. भारत कितने वर्ष बाद सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना है?

-19 वर्ष बाद

4. स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी लादूराम जोशी का जन्म किस जिले में हुआ।

- सीकर

5. पानी पर दुनिया का सबसे लंबा पुल कहां बना है।

-चीन में 42.50 किलोमीटर लंबा

6. हाडौती में कौन-कौन से क्षेत्र आते हैं।

- कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़

7. डिग्गीपुरी के राजा किसे कहा जाता है।

- श्री कल्याणजी को

8. लोक अदालत की शुरुआत राजस्थान में सबसे पहले कहां हुई।

- कोटा में 1975

9. यूआईडी को क्या नाम दिया गया है।

-आधार

10. उत्तरी भारत का प्रथम सर्प उद्यान कहां स्थित है।

- कोटा में

11. टीआरपी का पूरा नाम क्या है।

-टेली रेटिंग प्राइज

12. दुनिया की सबसे छोटी योग ट्रेनर है।

-अहमदाबाद की छह वर्षीय श्रुति पांडे

13. देश का पहला ग्रीन रेल स्टेशन है।

- जम्मू कश्मीर का मनवाल स्टेशन

14. मिले सुर मेरा तुम्हारा..गीत किसने लिखा था।

-सुरेश माथुर

15. पांच बार वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज हैं।

- एमसी मैरीकॉम

16. बांगड़ की मीरा गवरी बाई का मंदिर कहां स्थित है।

- डूंगरपुर में

17. मेवाड़ महोत्सव कब व कहां आयोजित किया जाता है।

- अप्रैल में उदयपुर में

18. सूर्य धरती के कितने गुना बड़ा है?

-109

19. फेसबुक का जनक कौन है?

-मार्क जकरबर्ग

20. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल होता है?

- दो वर्ष

General Knowledge Quiz 2012, 2012 General Knowledge Quiz, Current Events 2012, Latest Current Affairs 2012, General Awareness 2012, General Knowledge 2012, Current Gk 2012, General Knowledge

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Enter your email address:

अपने मेल बॉक्‍स में फ्री रोजगार समाचार के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

Popular Posts

 
Design by Wordpress Theme | Bloggerized by Free Blogger Templates | JCPenney Coupons