Enter your email address for Free Job & Gk News



RPSC 2nd Grade GK Answers Key 7 dec 2011

RPSC 2nd Grade GK Answers Key 7 dec 2011

  1. अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव प्रस्तावित है- 2012 में
  2. सिटिजन चार्टर एक्ट, दिल्ली में प्रस्तावित है- 02 अक्टूबर, 2011 से
  3. भारतीय टैंक-निरोधी मिसाइल को किस नाम से जाना जाता है- नाग
  4. मेटर्स ऑफ डिस्कशन पुस्तक के लेखक कौन है?- इंद्र कुमार गुजराल
  5. यह सवाल गलत पूछा गया है। पुस्तक का नाम मैटर्स ऑफ डिस्क्रिएशन है, जो इंद्र कुमार गुजराल की आत्मकथा है। कृपया आरपीएससी को बोनस मार्क्स की अपील भेजें।
  6. 2 जी स्केम की जांच हेतु संयुक्त संसदीय सचिव के अध्यक्ष हैं- पी सी चाको
  7. वर्तमान में शिक्षा मनोविजान का अध्ययन विषय है- मानव व्यवहार
  8. शिक्षा मनोविजान की प्रकृति वैजानिक है, क्योंकि- शैक्षिक वातावरण में अधिगमकर्ता के व्यवहार का वैजानिक विधियों के माध्यम से अध्ययन किया जाता है
  9. सुल्तान नामक चिम्पैंजी पर परीक्षण करने वाले वैजानिक है- कोहलर
  10. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है- घोड़े को तालाब तक ले जाया जा सकता है, लेकिन उसको पानी पीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता
  11. एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनायेंगे- प्रलोभन का नियम
  12. समग्रता के सिद्धांत - गेस्टाल्ट थ्योरी- के प्रवर्तक हैं- वर्दीमर व अन्य
  13. बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था में चाहता है, वह अवस्था है-
  14. निम्नलिखित में से कौनसा मेल सही नहीं है- युक्तिकरण-अपना गुस्सा दूसरों पर उतारना
  15. एकान्त में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कहलाता है- अन्तर्मुखी
  16. टीएटी परीक्षण में कार्ड की संख्या होती है- ३०
  17. बुद्धि के समूह-कारक सिद्धांत के प्रणेता हैं- थर्स्टन
  18. सृजनशील बालकों का विशेष लक्षण है- प्रबल जिजासा
  19. प्रेरक प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैजानिक दशाएं हैं जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य करने के लिए उत्तेजित करती हैं। प्रेरक की इस परिभाषा को देने वाले हैं- गेट्स व अन्य
  20. मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत देने वाले हैं- मैक डूगल
  21. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता- जन्म-जात
  22. व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए प्रायोजना पद्धति के निर्माता थे- किलपैट्रिक
  23. अंधे बालकों को शिक्षण देने की पद्धति है- ब्रेल लिपि
  24. बाल अपराध का कारण है- माता-पिता में अनबन कलह रहना
  25. आत्म प्रत्यय से तात्पर्य व्यक्ति के अपने व्यवहार, योग्यताओं एवं विशेषताओं का मूल्य-ऑकलन व अभिवृत्तियों की समग्रता से है। आत्म-प्रत्यय की यह परिभाषा देने वाले है-
  26. आदतों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है- व्यक्ति में यदि किसी बुरी आदत का निर्माण हो जाता है तो वह बुरी आदत आसानी से छूट जाती है
  27. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्र का प्रतिशत है- 10.41 प्रतिशत
  28. राजस्थान में महिला साक्षरता दर कितनी रही- 52.66 प्रतिशत
  29. राजस्थान में 2011 जनगणना अनुसार लिंग अनुपात है- 926
Click Here
    General Knowledge Quiz 2012, 2012 General Knowledge Quiz, Current Events 2012, Latest Current Affairs 2012, General Awareness 2012, General Knowledge 2012, Current Gk 2012

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Enter your email address:

    अपने मेल बॉक्‍स में फ्री रोजगार समाचार के लिए अपना ईमेल Subscribe करें

    Popular Posts

     
    Design by Wordpress Theme | Bloggerized by Free Blogger Templates | JCPenney Coupons