RPSC 2nd Grade GK Answers Key 7 dec 2011
- अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव प्रस्तावित है- 2012 में
- सिटिजन चार्टर एक्ट, दिल्ली में प्रस्तावित है- 02 अक्टूबर, 2011 से
- भारतीय टैंक-निरोधी मिसाइल को किस नाम से जाना जाता है- नाग
- मेटर्स ऑफ डिस्कशन पुस्तक के लेखक कौन है?- इंद्र कुमार गुजराल
- यह सवाल गलत पूछा गया है। पुस्तक का नाम मैटर्स ऑफ डिस्क्रिएशन है, जो इंद्र कुमार गुजराल की आत्मकथा है। कृपया आरपीएससी को बोनस मार्क्स की अपील भेजें।
- 2 जी स्केम की जांच हेतु संयुक्त संसदीय सचिव के अध्यक्ष हैं- पी सी चाको
- वर्तमान में शिक्षा मनोविजान का अध्ययन विषय है- मानव व्यवहार
- शिक्षा मनोविजान की प्रकृति वैजानिक है, क्योंकि- शैक्षिक वातावरण में अधिगमकर्ता के व्यवहार का वैजानिक विधियों के माध्यम से अध्ययन किया जाता है
- सुल्तान नामक चिम्पैंजी पर परीक्षण करने वाले वैजानिक है- कोहलर
- निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है- घोड़े को तालाब तक ले जाया जा सकता है, लेकिन उसको पानी पीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता
- एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनायेंगे- प्रलोभन का नियम
- समग्रता के सिद्धांत - गेस्टाल्ट थ्योरी- के प्रवर्तक हैं- वर्दीमर व अन्य
- बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था में चाहता है, वह अवस्था है-
- निम्नलिखित में से कौनसा मेल सही नहीं है- युक्तिकरण-अपना गुस्सा दूसरों पर उतारना
- एकान्त में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कहलाता है- अन्तर्मुखी
- टीएटी परीक्षण में कार्ड की संख्या होती है- ३०
- बुद्धि के समूह-कारक सिद्धांत के प्रणेता हैं- थर्स्टन
- सृजनशील बालकों का विशेष लक्षण है- प्रबल जिजासा
- प्रेरक प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैजानिक दशाएं हैं जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य करने के लिए उत्तेजित करती हैं। प्रेरक की इस परिभाषा को देने वाले हैं- गेट्स व अन्य
- मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत देने वाले हैं- मैक डूगल
- अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता- जन्म-जात
- व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए प्रायोजना पद्धति के निर्माता थे- किलपैट्रिक
- अंधे बालकों को शिक्षण देने की पद्धति है- ब्रेल लिपि
- बाल अपराध का कारण है- माता-पिता में अनबन कलह रहना
- आत्म प्रत्यय से तात्पर्य व्यक्ति के अपने व्यवहार, योग्यताओं एवं विशेषताओं का मूल्य-ऑकलन व अभिवृत्तियों की समग्रता से है। आत्म-प्रत्यय की यह परिभाषा देने वाले है-
- आदतों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है- व्यक्ति में यदि किसी बुरी आदत का निर्माण हो जाता है तो वह बुरी आदत आसानी से छूट जाती है
- राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्र का प्रतिशत है- 10.41 प्रतिशत
- राजस्थान में महिला साक्षरता दर कितनी रही- 52.66 प्रतिशत
- राजस्थान में 2011 जनगणना अनुसार लिंग अनुपात है- 926